Home > एडमिशन > IGNOU में एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ी

IGNOU में एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ी

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने एडमिशन की डेट बढ़ा दी है। इग्नू में एडमिशन के लिये आवेदन अब 10 सितंबर तक हो सकेंगे।

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2024 सेशन में एडमिशन लेने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इग्नू में एडमिशन के लिये आवेदन अब 10 सितंबर तक हो सकेंगे। इसके लिये छात्रों को आवेदन इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर करना होगा। ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर करना होगा।

री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
इग्नू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जुलाई 2024 सेशन के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए जाने वाले सभी प्रोग्राम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर कर दी गई है। वहीं जुलाई 2024 सेशन में री-रजिस्ट्रेशन भी लास्ट डेट 10 सितंबर कर दी गई है।

री-रजिस्ट्रेशन
अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम में फ्रेश एडमिशन के लिए आवेदन ओडीएल और ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है। जिन स्टूडेट्स को अगले सेमेस्टर या एकेडमिक सेशन में री-रजिस्ट्रेशन करना है, वह ऐसा री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

एडमिशन के लिए अनिवार्य डॉक्यूमेंट्स

  1. स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो
  2. स्कैन किए हुए हस्ताक्षर
  3. एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी, अनिवार्य नहीं है
  4. शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्कैन कॉपी
  5. एससी, एसटी और ओबीसी जैसे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की कैटेगरी सर्टिफिकेट

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: