Home > एडमिशन > पंचकुला की पांच आईटीआई में 337 सीटें खाली, आसानी से मिलेगा दाखिला

पंचकुला की पांच आईटीआई में 337 सीटें खाली, आसानी से मिलेगा दाखिला

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

पंचकुला की पांच आईटीआई में 337 सीटें खाली है। छात्र यहां आसानी से ऑन द स्पॉट दाखिल पा सकेंगे। रिक्त सीटों का ब्योरा https://admissions.itiharyana.gov.in/ पर उपलब्ध है।

पंचकूला: जिले में आईटीआई में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को सुनहरा मौका दिया जा रहा है। यहां पांच आईटीआई में 337 खाली सीटों पर विद्यार्थियों को ऑन द स्पॉट दाखिला मिल सकेगा। उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला, आईटीआई बिटना महिला, आईटीआई कालका बिटना, आईटीआई रायपुररानी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरवाला कनौली में सीटें खाली पड़ी हैं।

ऑन द स्पॉट दाखिला
यश गर्ग ने बताया कि आईटीआई पंचकूला में 85 सीट, कालका एट बिटना में 163 सीट, कालका एट बिटना महिला में 40 सीट, आईटीआई रायपुररानी में 27 सीट, आईटीआई बरवाला एट कनौली में 22 सीटें खाली हैं। इन खाली सीटों पर जिले के विद्यार्थी 30 सितंबर तक ऑन द स्पॉट दाखिला करा सकते हैं।

छात्रों की सुविधा के लिए बने हेल्प-डेस्क
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला की प्रिंसिपल गीता ने कहा कि पंचकूला आईटीआई में आधुनिक व्यवसाय जीयो इन्फ्रोमैटिक असिस्टेंट की ट्रेड भी उपलब्ध है। जीयो ट्रेड की सरकारी एजेंसियों, निजी कंपनियों और गैर सरकारी संगठनों में इस ट्रेड के पास आउट की व्यापक मांग है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आईटीआई में छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प-डेस्क भी बनाए गए हैं। हेल्प-डेस्क अवकाश के दिन भी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उनको अहम जानकारी देंगे। हेल्प डेस्क के मोबाइल नंबर- 9813799466, 9725818020 पर भी संपर्क कर छात्र विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही रिक्त सीटों का ब्योरा https://admissions.itiharyana.gov.in/ पर उपलब्ध है।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: