केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जल्द ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान करेंगे। जानें यहां
नई दिल्लीः केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 7 जनवरी, 2021 यानी कल शाम 6 बजे जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान करेंगे।
इस दौरान शिक्षा मंत्री एग्जाम के दौरान जरूरी नियमों के बारे में भी बताएंगे। शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट में लिखा है-मेरे प्यारे स्टूडेंट्स, मैं जेईई एडवांस्ड की तारीख और आईआईटी एडमिशन के पात्रता मानदंडों का ऐलान 7 जनवरी को शाम 6 बजे करूंगा।
जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलती है।