Section-Specific Split Button

UP Board Exam Datesheet: यूपी बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, इस दिन से शुरु होंगी परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। जानें पूरी जानकारी यहां

लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड-2021 के लिये 10वीं और 12वीं की परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी है।

यूपी के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने आज यूपी बोर्ड परीक्षाओं की समय सारिणी जारी की। यूपी में हाईस्कूल और इंटर दोनों की संयुक्त परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे 11.15 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।

इस बार की परीक्षाओं की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि पिछली वर्ष की तरह इस बार भी 10वीं की परीक्षा केवल 12 कार्य दिवसों में संपन्न करायी जाएंगी, जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी उसी तरह केवल 15 कार्य दिनों में संपन्न होंगी। उत्‍तर प्रदेश बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in  पर परीक्षा की तिथ‍ि और समय दिया गया है। डेटशीट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी