Section-Specific Split Button

CBSE: स्टेनो असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के लिए CBT का परिणाम घोषित, जानें कैसे करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्टेनो असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

नई दिल्लीः सीबीएसई ने स्टेनो असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए सीबीटी मोड में आयोजित की गई परीक्षा के नतीजे अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

जिन्होंने ये परीक्षा दी है वो लोग cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई के परिणामों के अनुसार सीनियर असिस्टेंट के पद के लिए 60 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. स्टेनोग्राफर के पदों के लिए 25 उम्मीदवारों का और जूनियर असिस्टेंट के लिए 204 उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया गया है।

सीनियर असिस्टेंट के लिए सीबीटी की परीक्षा 30 जनवरी 2021, स्टेनोग्राफर के लिए 31 जनवरी 2020 और जूनियर असिस्टेंट के लिए 29 जनवरी 2020 और 30 जनवरी 2020 को सीबीटी की परीक्षा आयोजित की गई थी। सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया गया। स्किल टेस्ट के लिए सीनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के लिए 20 फरवरी, 2021 को परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं, जूनियर असिस्टेंट के लिए 21 फरवरी 2021 को परीक्षा का आयोजन किया गया था।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी