Section-Specific Split Button

UP Board Exam Cancellation: यूपी में भी रद्द हुई 12वीं की परीक्षा, कोरोना संकट के बीच यूपी सरकार का फैसला

कोरोना के मद्देनजर सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी है।

लखनऊः सीबीएसई और आईसीएसई की 12वीं की परीक्षा कैंसिल करने के बाद कई राज्यों ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं रद्द कर दी है। आज यूपी बोर्ड ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है।

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा- कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

सरकार ने फिलहाल ऐलान किया है कि हाई स्कूल के फॉर्म्युले पर ही इंटरमीडिए़ड बोर्ड के परीक्षार्थियों को नंबर दिए जाएंगे। मतलब परीक्षार्थियों को जिस तरह से 11वीं में नंबर मिले हैं, उसी आधार पर इंटर का भी रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी