जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए जम्मू और कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। जानिए किस दिन होंगे एग्जाम।
नई दिल्लीः जम्मू और कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग, जेकेपीएससी ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
परीक्षा दो सत्रों में (सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक) आयोजित की जाएगी। जेकेपीएससी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो वे ऑनलाइन आवेदन पत्र और ऑनलाइन शुल्क भरने के वैध प्रमाण के साथ 20 अक्टूबर को या उससे पहले आयोग के समक्ष जा सकते हैं।
परीक्षा में चार स्तरीय सुरक्षा या तलाशी के कारण सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।