मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए ये खबर काम की है। यहां जानिए कुछ ऐसे जरुरी टिप्स जो आपकी तैयारी को और मजबूत कर सकती है।
नई दिल्लीः 12वीं की परीक्षाएं हो चुकी हैं और अब प्रतियोगी परीक्षाओं व उनकी तैयारियों का दौर चल पड़ा है। कई बच्चे इस बीच ऐसे भी हैं जो 12वीं के साथ ही मेडिकल की तैयारी में भी जुट गए हैं। उन बच्चों के लिए यहां कुछ जरूरी टिप्स शेयर की जा रही हैं जो उनकी तैयारी के लिए मददगार साबित हो सकती हैं।
सबसे पहले अपनी मेडिकल परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह जान लें और उससे संबंधित अध्ययन सामग्री की लाइब्रेरी तैयार कर लें। उपयुक्त अध्ययन सामग्री के चयन में अपने शिक्षक से सलाह लें। सेलेक्टिव स्टडी से बचें। किसी को भी सेलेक्टिव स्टडी के आधार पर कोई सफलता नहीं मिली।
जितने ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दे सकें जरूर दें, इससे आपकी स्पीड भी तेज होगी और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। – नए छात्र एग्जाम पैटर्न को पूरी तरह से समझ लें। क्रेश कोर्स के दौरान शिक्षक द्वारा बताई गई जरूरी बातों को नोट करें।
सभी खास फॉर्मूलों और कॉन्सेप्ट का रिवीजन करें, यह निश्चित कर लें कि आपको वे अच्छी तरह क्लियर हैं। कुछ न समझ आने पर बिना संकोच अपने टीचर से पूछें। – सैम्पल पेपर जरूर सॉल्व करें।