Section-Specific Split Button

SSC Selection Posts Phase-VI की रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसा रहा आपका रिजल्ट

एसएससी सेलेक्शन पोस्ट्स फेज-VI की रिजल्ट हुआ जारी
481104485

नई दिल्लीः आज रविवार को कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सेलेक्शन पोस्ट्स फेज-VI का रिजल्ट जारी किया है। इसका एग्जाम 14 अक्टूबर 2019 से 16 अक्टूबर 2019 तक हुआ था। पूरे देश में से 33 हजार लोगों ने ये एग्जाम दिया था।

33 हजार में से 8, 490 लोगों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिन लोगों ने एग्जाम दिया है वो लोग एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिनमें से शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को अब अगले चरण की परीक्षा के लिए जल्द ही बुलाया जाएगा।

ये एग्जाम देश के कई राज्यों में अलग-अलग सेंटर में हुआ था। जिसमें से कुल एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन दिया था। पर अह सिर्फ आठ हजार लोग ही आगे के चरण में जाएंगे।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी