NTA ने आज NEET UG परीक्षा का रीवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज शुक्रवार को NEET UG परीक्षा का रीवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है। एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद यह रिजल्ट घोषित किया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवादादता के मुताबिक NEET UG 2024 में पास होने के लिए छात्रों को 50% नंबर चाहिए होते हैं। जारी रीवाइज्ड रिजल्ट में उन सभी बच्चों का नाम हटाया गया है जिन पर परीक्षा में नकल करने के आरोप लगे थे। NTA द्वारा जारी रिजल्ट में 1567 बच्चों को जोड़ा गया है और 155 छात्रों के नाम हटाये गये हैं।
बीते 4 जून को नीट यूजी का रिजल्ट जारी किया गया था। 4 जून को जारी नतीजों में कुल 13.16 लाख छात्र पास हुए थे जिनमें से करीब 67 उम्मीदवारों को 720 में से 720 अंक मिले थे। सारा विवाद इसी बात को लेकर था।