Section-Specific Split Button

केरल लोक सेवा आयोग ने इस पद के लिये निकाली भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी

केरल लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर केरल पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती हेतु वैकेंसी निकाली है।

Kerala PSC Recruitment 2024: केरल लोक सेवा आयोग ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार केरल पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट 4 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 12वीं पास होने के साथ पोल्ट्री उत्पादन/डेयरी विज्ञान/प्रयोगशाला तकनीक में डिप्लोमा पास होना चाहिए। साथ ही पीपीबीएम में ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान के माध्यम से फार्म असिस्टेंट ग्रेड II के 33 पद भरे जाएंगे।

इस भर्ती के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 36 साल के बीच होनी चाहिए। इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 27,900 रुपये से लेकर 63,700 रुपये के बीच वेतन दिया जाएगा। वहीं आवेदन करने वाले इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट keralapsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी