दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों को दाखिला अब बिना CUET के भी मिल सकेगा। हालांकि सीटें खाली रहने पर ही छात्रों को दाखिला मिल पायेगा।
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू हो गये हैं। छात्रों को सीयूईटी यूजी रिजल्ट के आधार पर ही दाखिला मिलेगा, लेकिन डीयू ने यह बताया कि कुछ छात्रों को सीयूईटी यूजी रिजल्ट के बिना भी एडमिशन मिल सकता है, लेकिन ऐसा तभी हो होगा, जब यूनिवर्सिटी में सीटें खाली रह जायेंगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने बयान जारी किया है कि दाखिले का प्रोसेस पूरा पर बची सीटों को भरने के लिए 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। UGC ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिये एसओपी जारी की थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
बता दें कि डीयू के 65 कॉलेजों की 71 हजार से ज्यादा सीटों पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। UGC ने केंद्रीय यूनिवर्सिटी को दिये निर्देश में कहा कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की सभी सीटें भरना अनिवार्य है। एक पूरे शैक्षणिक वर्ष के लिए सीटें खाली छोड़ देना संसाधनों की बर्बादी है। पिछले साल दिल्ली विश्वविद्यालय में करीब 5000 सीटें खाली रह गई थीं।