Section-Specific Split Button

अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज

भारतीय वायु सेना के अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है। आवेदन कैसे करना इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज है। अभ्यर्थी एयरफोर्स में जॉब पाने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार को योग्यता एवं मापदंड की जांच करना अनिवार्य है।

अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट में भाग लेने के लिये अभ्यर्थी द्वारा संबंधित विषयों के साथ पदानुसार 10+2/ 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स/ 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि किया होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष से कम और अधिकतम 21 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।

आवेदन के लिये अभ्यर्थी को सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in/avreg/candidate/login पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्टर बटन पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर सकेंगे। इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा कर भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालना होगा। आवेदन के साथ सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 550 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी