Section-Specific Split Button

हरियाणा में चिकित्सा अधिकारी के पद पर निकली भर्ती, 56000 रुपये मिलेगी सैलरी

हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा अधिकारी के पद पर वैकेंसी निकाली है। चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के पद पर कुल 777 वैकेंसी निकाली गई है।

हरियाणा : हरियाणा स्वास्थ्य विभाग (Haryana Health Department) ने स्वास्थ्य सेवाओं के डायरेक्टर जनरल कार्यालय की ओर से चिकित्सा अधिकारी के पद पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त है। इसके लिये ऑनलाइन आवेदन पंडित भागवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक की uhsr.ac.in या हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट www.haryanahealth.gov.in/ पर किया जा सकता है। बता दें कि चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के पद पर 777 वैकेंसी है।

चिकित्सा अधिकारी की वैकेंसी
अनारक्षित-352
एससी- 244
बीसी ए – 61
बीसी बी- 33
इडब्लूएस-87

आवेदक को मेडिसिन और सर्जरी में बैचलर डिग्री ली होनी चाहिए। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में रजिस्टर्ड किया होना चाहिए। आवेदक की उम्र सीमा 22 साल से 35 साल हो। हरियाणा के एससी और बीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी। इसके अलावा हिंदी/संस्कृत की नॉलेज होनी चाहिए। वहीं भर्ती में एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा करने वालों को वरीयता दी जाएगी।

क्या होगी चिकित्सा अधिकारी की सैलरी?
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारी के पद पर भर्ती होने के बाद पे स्केल FPL-10 (56100 रुपये) सैलरी मिलेगी.

आवेदन शुल्क

  1. सभी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिये 1000 रुपये
  2. हरियाणा के सभी कैटेगरी की महिलाओं, एससी/बीसी-ए/बीसी-बी/एक्स सर्विसमैन और इडब्लूएस के लिये 250 रुपये
  3. हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क फ्री
Previous Post
Next Post

कैटेगरी