जेएनयू में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 14 अगस्त तक कर दी गई है। एडमिशन के लिये आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://jnuee.jnu.ac.in/ पर जाकर करना होगा।
JNU Admission 2024: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्स और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिसिएंसी प्रोग्राम के लिये रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब आवेदन 14 अगस्त को रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकेगा।
बता दें कि जेएनयू में एडमिशन के लिये आवेदन के बाद करेक्शन विंडो 14 अगस्त तक खुली रहेगी। जेएनयू के यूजी और सीओपी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया दो अगस्त को शुरू हुई थी। एडमिशन के लिये आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://jnuee.jnu.ac.in/ पर जाकर करना होगा।
एडमिशन के लिये न्यूनतम योग्यता
जेएनयू के एडमिशन प्रॉस्पेक्ट्स के अनुसार, सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर बीए ऑनर्स इन फॉरेन लैंग्वेज, बीएससी इन आयुर्वेद बायोलॉजी और सीओपी प्रोग्राम में एडमिशन लिया जा सकता है। इन कोर्स के एडमिशन के लिये न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।
कैसे मिलेगा एडमिशन
सीओपी कोर्स के लिए 12वीं न्यूनतम 45 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए। बीए, बीएससी और सीओपी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को मौखिक परीक्षा यानी वाइवा भी देना होगा।
एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जेएनयू में एडमिशन के लिए 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन किए हुए हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र, डिप्लोमा सर्टिफिकेट, बाएं हाथ का स्कैन किया हुआ अंगूठे का निशान जरूरी है।