Section-Specific Split Button

Uttarakhand Job Recruitment: उत्तराखण्ड में पुलिस कांस्टेबल समेत कई पदों पर अगले माह निकलेगी बंपर भर्ती

देहरादून: पुलिस और दूसरे विभागों में सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं (Youth) के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) में कांस्टेबल समेत कई पदों पर बंपर भर्ती (Recruitment) निकलने वाली है। जिसमें फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) के पद (Post)भी भरे जाने की तैयारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूकेएसएसएससी ने सिंतबर माह में भर्तियों के नोटिफिकेशन (Notification) जारी होने की संभावना जताई है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) को 11 विभागों के 3900 से ज्यादा रिक्त पदों(vacant posts) पर भर्ती के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल की 2000 वैकेंसी के लिए भर्ती होने जा रही है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में 11 से अधिक विभागों में रिक्तयां प्राप्त हुई है। जिसमें पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, जूनियर असिस्टेंट, सींचपाल और तकनीकी स्टाफ जैसे पदों पर भर्तियों के प्रस्ताव मिले हैं।

उन्होंने बताया कि सितंबर के पहले सप्ताह तक 2000 कांस्टेबल की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद 850 फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर, 1000 सींचपाल और जूनियर असिस्टेंट व तकनीकी स्टाफ के 500 वैकेंसी समेत अन्य पदों पर भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी होंगे।

आयोग के अध्यक्ष जीएम मर्तोलिया ने यह भी बताया कि फिलहाल 18 अगस्त को सहायक अध्यापक के 1600 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश के 13 जिलों में परीक्षाएं होंगी। इसके लिए 52 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी