Section-Specific Split Button

IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकाली भर्ती

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के बंपर पदों पर भर्ती चल रही है। इसके लिये आवेदन की लास्ट तिथि 21 अगस्त है।

नई दिल्ली: बैंक में सरकारी नौकरी पाने वालों के लिये ये खबर बेहद महत्वपूर्ण है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के बंपर पदों पर भर्ती चल रही है। भर्ती के लिये आवेदन की लास्ट तिथि 21 अगस्त है।

आईबीपीएस की ओर से इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय समय से पहले ही आवेदन करने एवं फीस जमा करने की सलाह दी है।

कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आईबीपीएस पीओ/ एमटी भर्ती 2024 में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जायें। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और नये पेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पोर्टल पर पहले आपको Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण करना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करें। फिर अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा कर पूर्ण रूप से भरे फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती के लिये अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी