मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नीट यूजी काउंसलिंग के पहले चरण में हुई सीट आवंटन का परिणाम कल जारी करेगा। पढ़िये युवा डाइनामाइट की ये रिपोर्ट
NEET UG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नीट यूजी काउंसलिंग के पहले चरण में हुई सीट आवंटन का परिणाम कल जारी करेगा। एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए सीट लॉकिंग प्रक्रिया 21 अगस्त को बंद हो गई है। एमसीसी ने च्वाइस फिलिंग और सीट लॉकिंग की अंतिम तिथि 20 अगस्त से बढ़ाकर 21 अगस्त की गई थी।
बता दें कि पहले चरण के सीट आवंटन का परिणाम कल 23 अगस्त को जारी किया जाएगा। वहीं 24 अगस्त से 29 अगस्त के बीच अभ्यर्थियों को उन कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा, जहां की सीट उन्हें आवंटित की गई है। 30 अगस्त और 31 अगस्त को उम्मीदवारों का डाटा वेरिफिकेशन किया जाएगा।
85 फीसदी सीटें स्टेट लेवल काउसंलिंग के जरिये भरेंगी
एमसीसी काउंसलिंग से सरकारी कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों और डीम्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालय, ईएसआईसी, एएफएमएस संस्थानों, एम्स, जिपमर की 100 फीसदी सीटों पर दाखिला मिलेगा। 85 फीसदी सीटें स्टेट लेवल काउसंलिंग के जरिये भरी जानी है।
आयुष और पशु चिकित्सा कार्यक्रमों में सीटें होंगी आवंटित
बता दें कि काउंसलिंग प्रक्रिया 710 मेडिकल कॉलेजों की 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों और बीडीएस की 27,868 सीटों के लिए हो रही है। वहीं इसके अलावा 1000 बीएससी नर्सिंग की सीटों पर दाखिला मिलेगा। देश की आयुष और पशु चिकित्सा कार्यक्रमों में कई सीट आवंटित की जाएंगी।
आपको बता दें दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच होगी। दूसरे चरण का सीट आवंटन 11-12 सितंबर को होगा। नीट की इस काउंसलिंग के कुल चार चरण होंगे। दाखिला प्रक्रिया 30 अक्तूबर तक पूरी की जाएगी।
ये हैं आवश्यक दस्तावेज
- नीट यूजी प्रवेश पत्र, रैंक लैटर या स्कोरबोर्ड
- पहचान प्रमाण
- कक्षा 10 और 12 के प्रमाण पत्र और अंकतालिका
- जाति प्रमाण पत्र या विकलांग प्रमाण पत्र
- अनंतिम आवंटन पत्र