Section-Specific Split Button

IOB Recuitment: इंडियन ओवरसीज बैंक में 550 अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन शुरू

इंडियन ओवरसीज बैंक में 550 अप्रेंटिस पदों के लिये भर्ती निकली है। इसके लिये आवेदन की आखरी तारीख 10 सितंबर है।

नई दिल्ली: सरकारी बैंकों में अप्रेंटिसशिप की नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर है। दरअसल, इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा देश के विभिन्न शहरों में स्थित ब्रांचों में अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया है।

बैंक द्वारा बुधवार 28 अगस्त को जारी विज्ञापन के मुताबिक कुल 550 अप्रेंटिस पदों की भर्ती की जानी है। इनमें 57 रिक्तियां तमिलनाडु के लिए निकाली गई हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के लिए 18, बिहार व मध्य प्रदेश के लिए 7-7, आंध्र प्रदेश के लिए 22 और महाराष्ट्र के लिए 17 व दिल्ली के लिए 17 वैकेंसी निकाली गई है।

10 सितंबर तक करें आवेदन
जो उम्मीदवार इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in के करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 10 सितंबर तक अपना एप्लीकेशन भर सकते हैं।

निर्धारित शुल्क 944 रुपये
उम्मीदवारों को IOB अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन के दौरान ही निर्धारित शुल्क 944 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। यह शुल्क महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ SC/ST उम्मीदवारों के लिए 708 रुपये ही है। वहीं दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 472 रुपये है।

कौन कर सकता है आवेदन?
इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिये उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 20 वर्ष से कम या 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी