झारखंड में स्टेनोग्राफर पदों पर निकली भर्ती, सैलरी भी बढ़िया

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती निकाली है। अप्लाई करने के लिये उम्मीदवारों को जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in. पर जाना होगा।

रांची: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकालकर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। अब इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है। वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वह बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें। अप्लाई करने के लिये जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in. पर जाना होगा।

आवेदन हेतु लास्ट डेट
जेएसएससी के इन पदों पर आवेदन के लिये लिंक 6 सितंबर को खोल दिया गया है। इसके साथ ही फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर 2024 है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 455 स्टेनोग्राफर पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की भर्ती होगी।

सेलेक्शन परीक्षा से होगा
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा। आवेदन मुख्य तौर पर झारखंड सेक्रेटियाट स्टेनोग्राफर कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2024 के लिए हैं। तय तारीख पर परीक्षा होगी, जिसे पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स को इन पदों पर नियुक्ति मिलेगी।

लिखित परीक्षा केवल पहला चरण है। इसके बाद स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन भी होगा। सभी चरण पूरे करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम होगा।

फीस जमा करने की लास्ट डेट 5 अक्टूबर है और एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 7 अक्टूबर को खुलेगी। कैंडिडेट अपने आवेदनों में सुधार 7 से 9 अक्टूबर के बीच कर सकते हैं।

ग्रेजुएट्स है अनिवार्य
जेएसएससी की इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। एज लिमिट 21 से 35 साल रखी गई है।

शुल्क और सैलरी
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 100 रुपये शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 50 रुपये है। सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है। सैलरी महीने के 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये तक है।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top