BSEB Secondary Registration: बिहार बोर्ड सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 27 सितंबर तक खुली रहेगी विंडो

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से क्लास 10th एवं 12th वार्षिक परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्र अपने स्कूल की मदद लेकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड सेकेंडरी एनुअल एग्जाम 2025 में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 11 सितंबर 2024 से शुरू कर दिए गए हैं। स्कूल/ संस्थान अपनी यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध है। ध्यान रखें कि पंजीकरण की लास्ट डेट 27 सितंबर 2024 तय की गई है।

कितना लगेगा शुल्क

Secondary Annual Exam, 2025 में रजिस्ट्रेशन करने के साथ सामान्य श्रेणी के छात्रों को 1010 रुपये जमा करना होगा। आरक्षित वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को शुल्क के रूप में 895 रुपये का भुगतान करना होगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान 24 सितंबर 2024 तक किया जा सकेगा।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

• रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।
• वेबसाइट के होम पेज पर Online Application For Secondary Annual Exam 2025 पर क्लिक करना होगा।
• अब एक नए पोर्टल पर College/ Institution Login डिटेल दर्ज करके सबमिट करनी होगी।
• अब स्कूल की ओर से रजिस्ट्रेशन व फीस आदि जमा की जा सकेगी।

इंटर के लिए 25 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

सेकेंडरी के अलावा सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रक्रिया जारी है। इंटर वार्षिक एग्जाम के लिए 25 सितंबर तक पंजीकरण किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर भरा जा सकता है।

स्टूडेंट्स एवं स्कूल ध्यान रखें कि वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है तभी वे बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top