Section-Specific Split Button

रेलवे ने निकाली 11 हजार से ज्यादा वैकेंसी, कल खुलेगा लिंक?

भारतीय रेलवे में बंपर भर्तियां निकली हैं। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल 14 सितंबर से खुलेगा।

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने वाले लोग आरआरबी एनटीपीसी के इन पदों के लिए कल से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल 14 सितंबर से खुलेगा। इच्छुक कैंडिडे्टस एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को अपने रीजन की रेलवे की वेबसाइट पर जाना होगा। इन पदों का डिटेल जानने करने के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट rrbcdg.gov.in. पर जा सकते हैं।

कुल 11588 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। सेलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट्स को ऑल इंडिया कहीं भी नियुक्ति मिल सकती है। इस भर्ती के तहत दो तरह के पद भरे जाएंगे। ग्रेजुएट पद यानी वे वैकेंसी जो ग्रेजुएशन पास किए उम्मीदवारों के लिए हैं। इसके साथ ही अंडरग्रेजुएट पद यानी वो वैकेंसी जो 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए हैं।

ग्रेजुएट पदों के लिए कल खुलेगा लिंक
ग्रेजुएट पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल खुल रहा है, जबकि यूजी पदों के लिए लिंक 21 सितंबर के दिन खुलेगा। पहली कैटेगरी के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2024 है और दूसरी कैटेगरी यानी यूजी के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है।

दो कैटेगरी में एग्जाम
एग्जाम दो कैटेगरी में होंगे। अंडरग्रेजुएट लेवल पर और ग्रेजुएट लेवल पर। यूजी पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। वहीं दूसरी कैटेगरी के लिए ग्रेजुएशन पास किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। यूजी पदों की उम्र लिमिट 18 से 33 साल और ग्रेजुएट पास की एज लिमिट 18 से 36 साल तय की गई है।

कई चरणों में होगी परीक्षा
आरआरबी एनटीपीसी के इन पदों पर सेलेक्शन वैकेंसी के मुताबिक कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट पद के लिए सीबीटी 1, 2, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। बाकी पदों के लिए भी जरूरत के मुताबिक सीबीटी 1, 2, टाइपिंग स्किल टेस्ट, डीवी और मेडिकल राउंड वगैरह आयोजित किए जाएंगे। सेलेक्शन प्रोसेस में अंतर पद के हिसाब से होगा.

एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन, पीएच, महिला कैंडिडेट्स, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 250 रुपये शुल्क देना होगा। इसमें से काफी पैसा सीबीटी वन में बैठने के बाद रिफंड हो जाएगा। जनरल कैटेगरी वालों को 400 रुपये और बाकी को पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल
इसमें कुल पद 11588 हैं। अंडर ग्रेजुएट पद 3445 हैं, ग्रेजुएट पद 8113 हैं।

यूजी पदों का डिटेल
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 990 पद हैं। एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 361 पद है। ट्रेन्स क्लर्क के लिए 72 पद, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 2022 पद।

ग्रेजुएट पदों का डिटेल
गुड्स ट्रेन मैनेजर के 3144 पद हैं। चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के 1736 पद, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 732 पद, जूनियर एकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के 1507 पद, स्टेशन मास्टर के 994 पद हैं।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी