आईआईटी में सबसे अधिक एडमिशन में दिल्ली आईआईटी जोन सबसे आगे, दूसरे नंबर पर कौन?

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

आईआईटी एडमिशन के मामले में दिल्ली आईआईटी जोन सबसे आगे है। आईआईटी दिल्ली जोन में सबसे ज्यादा 4152 छात्रों ने एडमिशन लिया है।

नई दिल्ली: आईआईटी मद्रास की रिपोर्ट में सामने आया है कि आईआईटी एडमिशन के मामले में दिल्ली आईआईटी जोन सबसे आगे रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि गुवाहाटी जोन में काफी कम नामांकन हुए। आईआईटी दिल्ली जोन में सबसे ज्यादा 4152 छात्रों ने एडमिशन लिया है।

सभी राज्यों को 7 आईआईटी जोन में बांटा गया
जानकारी के मुताबिक देश के सभी राज्यों को 7 आईआईटी जोन में बांटा गया है। आईआईटी जोन्स को कुल 17965 सीटें आवंटित की गईं। आईआईटी दिल्ली जोन में दिल्ली के अलावा राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख जैसे राज्य शामिल हैं। IIT गुवाहाटी जोन में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा जैसे राज्य शामिल हैं।ृ

250284 छात्रों ने जेईई परीक्षा क्वालिफाई की
इस साल कुल 250284 छात्रों ने जेईई परीक्षा क्वालिफाई की थी। इनमें से 180200 ने परीक्षा दी। वहीं 48284 उम्मीदवार काउंसलिंग के योग्य पाए गए। इनमें सबसे अधिक चयनित छात्र आईआईटी दिल्ली जोन से हैं। इनकी संख्या 4152 है।

तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे जोन
दूसरे स्थान पर आईआईटी मद्रास जोन है। यहां 4072 छात्रों ने एडमिशन लिया। तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे जोन है। यहां 3712 छात्रों ने एडमिशन लिया। इसके बाद आईआईटी रुड़की जोन में 1700, पांचवे स्थान पर आईआईटी कानपुर जोन में 1669, छठे स्थान पर भुवनेश्वर जोन के 1604 और अंतिम स्थान पर आईआईटी गुवाहाटी जोन से 786 छात्रों ने आईआईटी में एडमिशन लिया।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top