कर्मचारी राज्य बीमा निगम में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है। यहां बिना लिखित परीक्षा के नौकरी मिलने का मौका है।
नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ईएसआईसी ने एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सुपर स्पेशलिस्ट, एडजंक्ट फैकल्टी और सीनियर रेजिडेंट में स्पेशलिस्ट फैकल्टी के पदों के लिए भर्ती निकाली है। ईएसआईसी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 104 पदों पर बहाली होगी। इसके लिए 24 सितंबर या उससे पहले आवेदन करना अनिवार्य है।
आयु सीमा
आवेदन के लिए फैकल्टी पद के लिए उम्मीदवार का 69 वर्ष, सुपर स्पेशलिस्ट फुल/पार्ट टाइम- 67 वर्ष और सीनियर रेजिडेंट के लिए 45 वर्ष की आयु सीमा तय की गई है। जो उम्मीदवार कर्मचारी राज्य बीमा निगम के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहा है उसके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
वॉक इन इंटरव्यू
नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनका चयन वॉक इन इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म को साथ लाना होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
ईएसआईसी के इस भर्ती के माध्यम से जिस उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है उन्हें सैलरी के तौर पर 67700 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
कहां होगा इंटरव्यू
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए 24 सितंबर 2024 को ईएसआईसी एमसीएच, देसूला, एमआईए, अलवर, राजस्थान पहुंचना होगा।