Section-Specific Split Button

Kaithal में आईटीआई की रिक्त सीटों पर 30 सितंबर तक होंगे दाखिले

कैथल जिले में आईटीआई की रिक्त सीटों पर अब 30 सितंबर तक दाखिले होंगे। विद्यार्थी संस्थानों में रिक्त सीटों पर अपनी रुचि के मुताबिक पसंदीदा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

कैथल: जिलेभर में आईटीआई में अब दाखिले के लिए बहुत कम समय बचा है। यहां जिला स्तर पर आईटीआई की सभी सीटें भर चुकी हैं, लेकिन अभी महिला व अन्य निजी आईटीआई में सीटें नहीं भर पाई हैं। अभी करीब 10 प्रतिशत सीटें खाली हैं। इन सीटों पर दाखिले 30 सितंबर तक किये जाएंगे।

आईटीआई में अभी 30 सितंबर तक ओपन काउंसलिंग के तहत दाखिले होंगे। शुरूआत में दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद खाली सीटों पर ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरु हुई थी। इसमें विद्यार्थियों को 23 अगस्त तक खाली सीटों पर ओपन काउंसलिंग कर मौके पर ही दाखिले का मौका दिया था। अब फिर से दाखिले की तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। इस समय प्रत्येक संस्थान में दस्तावेज सत्यापन के साथ फीस जमा कराने पर सीटें आवंटित की जा रही है। जिले भर की कई निजी आईटीआई में करीब 15 प्रतिशत सीटें रिक्त बची हैं। यहां छात्र अपनी रूचि के मुताबिक पसंदीदा कोर्स में आवेदन फार्म भरकर ओपन काउंसलिंग में दाखिला ले सकते हैं।

राजकीय आईटीआई कैथल के प्राचार्य सतीश मच्छाल ने कहा कि जिले भर के 19 राजकीय व निजी आईटीआई में दाखिले के लिए अंतिम सप्ताह बाकी है। ऐसे में 30 सितंबर तक दाखिला करवाया जा सकेगा। विद्यार्थी संस्थानों में रिक्त सीटों पर अपनी रुचि के मुताबिक पसंदीदा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी