UKSSSC Recruitment 2024: यूकेएसएसएससी ने स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह-ग के 257 पदों (Post) पर भर्ती (Recruitment) के लिए अधिसूचना जारी की थी। इस भर्ती अभियान के तहत कई विभागों में अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक और आशुलिपिक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए भर्ती की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार (Candidates) आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in. पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारकुल 257 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन की तारीखें
आवेदन प्रारंभ- 24 सितंबर
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 14 अक्तूबर
सुधार विंडो खुलने की तिथि- 18 अक्तूबर
सुधार विंडो बंद होने की तिथि- 21 अक्तूबर
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि आठ दिसंबर

पदों के नाम
एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी – 3
पर्सनल असिस्टेंट – 29+207
स्टेनोग्राफर /पीए – 15
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 3
पीए /स्टेनोग्राफर – 2

आयु सीमा
अपर निजी सचिव और आशुलिपिक के पद के लिए निर्धारित आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष तक निर्धारित है। इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास है।
वैयक्तिक सहायक के पद के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष निर्धारित है और शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।
आवेदन शुल्क
इन पदों के आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन

  1. आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in. पर जाएं।
  2. पीए, स्टेनो एवं अन्य पदों के पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  3. पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
  4. फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  5. भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top