Section-Specific Split Button

वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर AIIMS में नौकरी पाने का मौका

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार 7 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

पटना: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में नौकरी के लिए वैकेंसी निकली है। एम्स ने सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इस पद के लिए संबंधित योग्यता रखने वाले एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन शुरू हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार 7 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 52 पदों पर बहाली की जायेगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है। वहीं भूतपूर्व सैनिक//पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है।

आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार एम्स पटना भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर रहा है उसकी अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए। इसके बाद ही आवेदन करने के लिए योग्य माने जायेंगे।

योग्यता
एम्स पटना भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिये गये संबंधित योग्यता होनी चाहिए।

सैलरी
एम्स पटना भर्ती 2024 के जरिए जिसका भी चयनित होता है उन्हें सैलरी के तौर पर 7वें सीपीसी, मैट्रिक्स के लेवल– 11 के अनुसार 67700 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा एनपीए व स्वीकार्य सामान्य भत्ते भी मिलेंगे।

कैसे होगा सेलेक्शन
एम्स पटना भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी