Section-Specific Split Button

SBI Recruitment: एसबीआई ने ग्रेजुएट्स के लिए निकाली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि निकट

नई दिल्ली: बैंक (Bank) में जॉब (Job) की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट्स (Graduates) के लिए खुशी की खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों (Post) को भरने के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate) एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (sbi.co.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
पदों की संख्या
1400 से अधिक रिक्तियों को भरा जाएगा।
आवेदन की तिथि
SBI SCO भर्ती 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर को शुरू हुई थी, जो जल्द बंद होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 4 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीई, बीटेक, एमटेक, एमएससी डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट के आधार पर अलग-अलग वर्क एक्सपीरियंस भी मागा गया है।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो 30 जून 2024 को उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 21-25 वर्ष और अधिकतम 30-35 वर्ष है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्तियां
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और डिलीवरी:
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इंफ्रा सपोर्ट और क्लाउड ऑपरेशन
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – नेटवर्किंग ऑपरेशन
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – आईटी आर्किटेक्ट
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – सूचना सुरक्षा
असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम)

उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी