यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 अक्टूबर माह के अंत में घोषित हो जायेंगे। इसकी जानकारी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी है।
लखनऊ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 की तारीख को लेकर ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इस महीने के अंत तक जारी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएं।
यूपी में पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार पदों को भरा जाना है। इसके लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में किया गया था। इस परीक्षा में 48 लाख उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। ऐसे में तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में रिजल्ट की तारीख की अटकलों को विराम देकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा परिणाम के जारी होने की तारीख घोषित कर दी है।
छात्र uppbpb.gov.in पर देख सकेंगे नतीजे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अक्टूबर के अंत तक यूपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद जताई है। वहीं योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को निर्देश दिया है कि परिणाम इसी महीने X पर जारी किए जाएं। उम्मीदवार अपना परिणाम जारी होने के बाद यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं।
आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित हुई थी। परीक्षा का आयोजन यूपी के 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों में हुआ था।