भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में नौकरी के लिए वैकेंसी निकली है। एनएचएआई के इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 4 नबंवर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।
नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में नौकरी करने का बेहतरीन मौका है। इच्छुक उम्मीदवार एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एनएचएआई ने इस भर्ती के माध्यम से मैनेजर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। एनएचएआई के इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 4 नबंवर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।
योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रशासन/मानव संसाधन/कार्मिक प्रबंधन में चार साल का अनुभव होना जरूरी है। इसके बाद ही उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य माना जाएगा।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सैलरी
एनएचएआई भर्ती 2024 में चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 15600 रुपये से 39100 रुपये भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
भर्ती हेतु अन्य जानकारी
उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर और सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स को सत्यापित करने के बाद डीजीएम (एचआर/एडमिन.)-III,भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्लॉट नंबर जी5-&6, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली-11007 पर भेजना होगा।