Section-Specific Split Button

Govt Jobs: यहां बढ़ी आवेदन करने की तारीख, सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पूरे देश में हुए लॉकडाउन के बाद भी कई सरकारी संस्थानों में नौकरियों के आवेदन मांगे जा रहे हैं। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। देश में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए कई जगहों पर आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी गई है। यपवा डाइनामाइट पर जानिए कहां मांगे जा रहे हैं आवेदन..

नई दिल्लीः कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) ने 1279 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है। यहां जानें नौकरी के लिए आखिरी तिथि से लेकर सारी जानकारी।

पदः                                                                   पदों की संख्या 
जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिविजन असिस्टेंट (RPC) – 1080 पद
जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिविजन असिस्टेंट (HK) – 199 पद
अंतिम तिथिः 30 अप्रैल 2020
शैक्षणिक योग्यताः किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास का सर्टिफिकेट/ ITI में डिप्लोमा 
आयु सीमा- 18 वर्ष से 35 वर्ष
 पे-स्केल- 21400 से 42000 रुपये 
वेबसाइटः kpsc.kar.nic.in

Previous Post
Next Post

कैटेगरी