उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खजनी तहसील परिसर में महाकुम्भ के तैयारी को लेकर 200 नए बसे आ रही है, जिसके तहत 18 अक्टूबर को राप्तीनगर डिपो के लिए 36 संविदा बस चालकों की भर्ती होगी।
गोरखपुर: खजनी तहसील परिसर में महाकुम्भ के तैयारी को लेकर 200 नए बसे आ रही है, जिसके तहत 18 अक्टूबर को राप्तीनगर डिपो के लिए 36 संविदा बस चालकों की भर्ती होगी। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र व खजनी तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठीअनुसार कुम्भ मेला प्रयागराज मेले की तैयारी के मद्देनजर 200 नए बसो हेतु 36 संविदा चालकों की भर्ती की जानी है।
निर्धारित स्थल पर भर्ती की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू होगी। 23 वर्ष, छह माह की आयु और पांच फीट तीन इंच लंबाई वाले कम से कम कक्षा आठ पास अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
दो साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है। संविदा चालकों को 1,89 रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।
संविदा चालकों को प्रतिमाह 22 दिन ड्यूटी व पांच हजार किमी चलने पर तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे। पीएफ-नाइट भत्ता व पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी डिपो या क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
संविदा ड्राईवर हेतु न्यूनतम योगयता
योग्य उम्मीदवार की लम्बाई 5 फूट 3 इंच, उम्र 23 वैर्ष 6 माह, योग्यता – 8वीं पास लाइसेंस 2 साल पुराना (हैवी)
देय भुगतान
बस चालकों को रु. 1.89 प्रति किमी. की दर से भुगतान / प्रतिमाह 22 दिन ड्यूटी 5000 किमी0 करने पर रु. 3000/- प्रोत्साहन पी.एफ./नाईट भत्ता एवं रु. 5 लाख का दुर्घटना बीमा 2 वर्ष तक नियमित ड्यूटी करने एवं मानक पूरा करने पर फिक्स भुगतान रु. 19,593 होगा,
सम्बंधित अधिकारी के सम्पर्क सूत्र
1.सहायक क्षेत्रिय प्रबन्धक, रोडवेज, गोरखपुर, मो.-8470843543
2 वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी, रोडवेज, गोरखपुर, मो.-8299453830
3.सिनियर फोरमैन, रोडवेज, गोरखपुर मो.-94504400