NTPC Recruitment: एनटीपीसी में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर नौकरियों की भरमार

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में नौकरी (Job) पाने का सपना देख रहे युवाओं (Youth) के लिए शानदार अवसर है। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) के पदों (Post) पर भर्ती (Recruitment) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी (Candidate) एनटीपीसी की ऑफिसियल वेबसाइट https://ntpc.co.in पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से कुल 50 पदों पर बहाली की जाने वाली है
आवेदन की तिथि
आवेदन करने की प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2024 से लेकर 28 अक्टूबर 2024 तक चलने वाली है।
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान या कॉलेज से कृषि विज्ञान यानी एग्रीकल्चर साइंस में बीएससी पास होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
अगर आप जनरल, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदक हैं तो आपका एप्लीकेशन फी ₹300 निर्धारित किया गया है। वहीं पर अगर आप एससी, एसटी, पीडब्लूडी या महिला वर्ग के उम्मीदवार हैं तो आपका आवेदन निशुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से होगा।
आयु सीमा
NTPC की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी जा सकती है।
चयन प्रकिया
इसमें भर्ती होने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी कि सीबीटी देना होगा इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आपका इंटरव्यू और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा और सभी को पास करने के बाद ही आपको चयन किया जाएगा।
जानिए आवेदन प्रक्रिया 

  1. सबसे पहले एनटीपीसी की आफिशियल वेबसाइट https://ntpc.co.in/ पर जाएं। आगे कैरियर बटन पर क्लिक करें।  
  2. क्लिक करते ही आगे सभी प्रकार की वैकेंसी का नोटिफिकेशन दिख जाएगा।
  3. Recruitment of Junior Executive (Biomass) Against Advt. 13/24 पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही इस भर्ती से जुड़ी जानकारी आ जाएगी, उसके बाद Apply Online बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top