Narnaul: आईटीआई में दाखिले का दौर जारी, वंचित छात्र जल्द लें एडमिशन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नारनौल में आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया जारी है। ऐसे में जिस विद्यार्थी ने दाखिला नहीं लिया है वो अब दाखिला ले सकता है।

नारनौल: जिले में आईटीआई में दाखिले शुरू हो गये हैं। दाखिला प्रक्रिया 30 अक्तूबर तक जारी रहेगी। बीती मंगलवार को पुरुष आईटीआई में 12 व महिला आईटीआई में एक भी दाखिला नहीं हुआ। ऐसे में जिस विद्यार्थी ने दाखिला नहीं लिया है वो अब ले सकता है। पुरुष आईटीआई में अभी तक 110 व महिला आईटीआई में 68 सीटें खाली हैं।

मेरिट के आधार पर दाखिला
दाखिले के लिए जिस विद्यार्थी ने फार्म नहीं भरा है वह सबसे पहले ऑनलाइन फार्म भरे। फिर रैंक कार्ड को डाउनलोड कर अपने नजदीकी आईटीआई में जाकर या जहां दाखिला लेना चाहता है वहां 12 बजे से पहले जमा कराये। बाद में आईटीआई प्रशासन की तरफ से मेरिट लिस्ट तैयार होगी। मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जायेगा।

मुख्यालय से मिले दाखिले के आदेश
राजकीय आईटीआई नारनौल के प्राचार्य विनोद खनगवाल ने कहा कि मुख्यालय से दोबारा दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के आदेश मिले। बीती मंगलवार को भी महिला व पुरुष दोनों आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया जारी रही। जो विद्यार्थी दाखिले से वंचित रह गए थे, वो दाखिला प्रक्रिया में शामिल होकर दाखिला ले सकते हैं।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top