यूपी में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिये 5272 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिये 5272 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे भर्ती के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024 है।
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थियों के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का मान्य स्कोर कार्ड होना आवश्यक है। महिला उम्मीदवारों को 10+2 उत्तीर्ण करने के साथ ANM सर्टिफिकेट प्राप्त होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों का यूपी नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण भी होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा
आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये देने होंगे, जिसे ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आवेदनकर्ता को UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य आवश्यक विवरण भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करेंगे। अंत में निर्धारित शुल्क जमा कर फॉर्म को सबमिट करना होगा। फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।