नई दिल्ली: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ने विभिन्न स्पेशलिटीज/सुपर-स्पेशलिटीज में प्रोफेसर (Professor) के पदों (Post) पर भर्ती (Recruitment) की अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 28 अक्तूबर से शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार (Candidate) आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत 80 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन की तिथि
उम्मीदवार 29 अक्तूबर से 21 नवंबर शाम 4.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
जेआईपीएमईआर, पुदुचेरी- प्रोफेसर पदों के लिए 26 पोस्ट के लिए ।
जेआईपीएमईआर, पुदुचेरी- सहायक प्रोफेसर पदों के लिए 35 पद हैं।
जेआईपीएमईआर, कराईकल- प्रोफेसर पद के लिए 2 पद हैं।
जेआईपीएमईआर, कराईकल- सहायक प्रोफेसर पदों पर 17 पद हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु प्रोफेसर पदों पर आवेदन के लिए 21 नवंबर 2024 तक 58 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, सहायक प्रोफेसर पदों पर आवेदन के लिए 21 नवंबर 2024 तक 50 वर्ष की आयु होनी चाहिए। एससी/एसटी वर्ग के लोगों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी। ओबीसी वर्ग के लोगों को आयु सीमा में 3 वर्ष में छूट गी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाएं।
2. मुखपृष्ठ पर, घोषणाओं पर जाएं।
3. आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
4. आवश्यक विवरण भरें।
5. आवेदन पत्र जमा करें।
6. भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।