नई दिल्ली: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने असिस्टेंट टीचर (Assistant Teacher) समेत अन्य पदों पर भर्ती (Recruitment) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate) इस वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
आवेदन की तारीख
आवेदक इन पदों के लिए आवेदन 14 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक किए जा सकते हैं।
पद को नाम
असिस्टेंट टीचर
पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से 32 पदों को भरा जाएगा।
परीक्षा तिथि
उत्तराखंड असिस्टेंट टीचर प्राइमरी और एलटी भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि- 23 फरवरी, 2025 अस्थायी है।
इन पदों पर होगी भर्तियां
उत्तराखंड के अंतर्गत असिस्टेंट टीचर प्राइमरी और असिस्टेंट टीचर एलटी कंप्यूटर शिक्षा के कुल 27 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, सहायक अध्यापक प्राइमरी के 15 और एलटी कंप्यूटर शिक्षा के लिए 17 पद शामिल हैं।
आयु सीमा
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 तक 21 वर्ष से 42 वर्ष की आयु के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में कैंडिडेट्स पोर्टल पर देख सकते हैं।
आयोग ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। अब फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।