Section-Specific Split Button

IIT Recruitment: आईआईटी दिल्ली में अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक के पदों पर निकली नौकरी

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक (English Language Instructors) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदक अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक के पद के लिए आईआईटी दिल्ली की वेबसाइट https://home.iitd.ac.in/jobs-iitd/index.php पर “संकाय पद” अनुभाग के अंतर्गत उपलब्ध आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

पद का नाम

अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षक

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 7 पदों को भरना है। 

आवेदन की तिथि
 उम्मीदवार 26 नवंबर तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। हालांकि, ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट है, और एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट है।

पात्रता मानदंड 
1. अभ्यर्थियों के पास अंग्रेजी या संबद्ध विषयों में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए।
2. अभ्यर्थियों को अंग्रेजी या संबद्ध विषयों में एम.ए. प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
पूर्ण रूप से भरा हुआ और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र, सभी आवश्यक दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ (यदि लागू हो तो नियोक्ता के माध्यम से) आईआईटी दिल्ली के दिए गए पते पर जमा करना होगा। उम्मीदवार यह सुनिश्चित भी करें कि आवेदन अंतिम तिथि तक पहुंच जाएं।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी