NCW Recruitment: राष्ट्रीय महिला आयोग में कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने विभिन्न पदों पर भर्ती (Recruitment) निकाली है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट (ncw.nic.in) पर जाकर आवेदन (Apply) करना होगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 

आवेदन की तिथि
पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 नवंबर, 2024 है। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 33 पदों को भरना है। 

आयु सीमा
उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार की आयु 56 वर्ष से कम  होनी चाहिए। 

इन पदों पर होगी भर्ती
जिसमें सीनियर प्रिसिंपल प्राइवेट सेक्रेटरी, रिसर्च ऑफिसर, रिसर्च असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क आदि के पद शामिल है।

पात्रता मानदंड
कुछ पदों के लिए शैक्षिक योग्यता मैट्रिकुलेशन या उसके समकक्ष है जबकि कुछ अन्य पदों के लिए स्नातक से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तथा विशेष डिग्री होनी आवश्यक है। 
उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार की आयु 56 वर्ष से कम  होनी चाहिए। 

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (ncw.nic.in) पर जाकर नोटिफिकेशन पीडीएफ और आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।  
2. अब आवेदन फार्म में मांगे गए सभी विवरण को ध्यान से दर्ज करें।  
3. इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके एक लिफाफे में रख ले।  
4. अब इस भरे हुए फॉर्म को नीचे दिए गए पते पर भेज दें।  

    संयुक्त सचिव,
    राष्ट्रीय महिला आयोग,
    प्लॉट नंबर 21, जसोला इंस्टीट्यूशनल एरिया,
    नई दिल्ली-110025

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top