IBPS exam result 2020: इंतजार में बैठे छात्र, कब आएगा आईबीपीएस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

लॉकडाउन की वजह से छात्रों और छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। कहीं किसी के एग्जम अटके हुए हैं तो कहीं किसी का रिजल्ट। ऐसा ही हाल है स्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्नसल सेलेक्शन (आईबीपीएस) का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स का, जिनका रिजल्ट अभी तक नहीं आया है। पढ़ें युवा डाइनामाइट विशेष..

नई दिल्लीः इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी वो लोग हैं जिनके एग्जाम अटक गए हैं, या फिर रिजल्ट। ऐसा ही हाल है IBPS का एग्जाम देने वाले लोगों का।

आईबीपीएस ने 23 मार्च को नोटिस जारी कर कहा था कि कोरोना वायरस के चलते रिजल्ट को टाला गया है। यह भी कहा गया था कि इन रिजल्ट को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। नोटिस को आए अब एक महीने से ज्यादा हो गया है और अब तक कोई नया अपडेट नहीं आया है, इसको लेकर उम्मीदार काफी परेशान हैं। उम्मीदवारों ने जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की है।

बता दें कि आईबीपीएस का एग्जाम 19 जनवरी 2019 को किया गया था। IBPS Clerk Prelims Result 1 जनवरी को जारी किया गया था।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top