Section-Specific Split Button

बिहार विधानसभा सचिवालय ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

बिहार विधानसभा सचिवालय ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2024 है।

पटना: बिहार विधानसभा सचिवालय ने सिक्योरिटी गार्ड के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2024 है। आवेदन पत्र का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर उपलब्ध है।

बिहार विधानसभा सचिवालय भर्ती के तहत सुरक्षा गार्ड, ड्राइवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ऑफिस अटेंडेंट, सहायक शाखा अधिकारी और सहायक उप, जूनियर क्लर्क, पर्सनल असिस्टेंट और रिपोर्टर आदि के पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके लिए परीक्षा शुल्क 15 दिसंबर तक जमा किया जा सकता है।

पदों का विवरण
सिक्योरिटी गार्ड के लिए 80 पदों पर वैकेंसी निकली है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के 40 पदों, ड्राइवर 09 पद और ऑफिस अटेंडेंट के 54 पदों पर वैकेंसी निकली है।

आयु सीमा: सिक्योरिटी गार्ड के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष व अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। ड्राइवर, ऑफिस अटेंडेंट और डीईओ के लिए 18-37 साल वाले लोग फॉर्म भर सकते हैं।

योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 10 या 12वीं पास होना चाहिए। डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए ग्रेुजुएट होना जरूरी है। कंप्‍यूटर कोर्स का कोई सर्टिफ‍िकेट होना भी आवश्‍यक है।

सिलेक्शन प्रोसेस: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट आदि चरणों द्वारा किया जाएगा।

आवेदन शूल्क: सिक्योरिटी गार्ड के पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 675 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी के लिए आवोदन शुल्क 180 रुपये है। ड्राइवर और ऑफिस अटेडेंट के लिए 400 रुपये , एससी, एसटी के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 400 रुपये और एससी व एसटी के लिए 150 रुपये फीस है।

सैलरी: लेवल –3 के अनुसार 21,700 –69,100 रुपए प्रतिमाह दिये जाएंगे। साथ ही अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन
बिहार सिक्योरिटी गार्ड भर्ती में भाग लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करवा होगा। पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। लास्ट में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा कर फॉर्म को सबमिट कर देंगे।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी