AAI में नौकरी बेहतरीन मौका, बढ़िया मिलेगी सैलरी

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी करने के लिए वैकेंसी निकली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए जो कोई भी अप्लाई करने का मन बना रहे हैं वे 25 दिसंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी के लिए वैकेंसी निकली है। एएआई ने उत्तरी क्षेत्र के लिए अपरेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए जो कोई भी अप्लाई करने का मन बना रहे हैं वे 25 दिसंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए 197 पदों पर बहाली होगी।

इन पदों पर होगी भर्तियां
सिविल- 33 पद
इलेक्ट्रिकल- 31 पद
कंप्यूटर साइंस- 8 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- 29 पद
स्टेनो (आईटीआई)- 8 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 73 पद
मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल- 9 पद
एयरोनॉटिकल /एयरोस्पेस/एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस- 6 पद
कुल पदों की संख्या- 197

कौन कर सकता है आवेदन
ग्रेजुएट/डिप्लोमा अपरेंटिस उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में चार वर्षीय रेगुलर इंजीनियरिंग डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा
आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 26 वर्ष है।

वेतनमान
ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए 15 हजार रूपये प्रतिमाह। डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए 12 हजार रूपये प्रतिमाह। आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के लिए 9 हजार रूपये प्रतिमाह।

कैसे होता है चयन

  1. शॉर्टलिस्टिंग: योग्यता के आधार पर किया जाएगा
  2. इंटरव्यू/डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
  3. केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पंजीकृत ईमेल के माध्यम से सूचना दी जाएगी
  4. फाइनल चयन के लिए ज्वाइनिंग के समय मेडिकल सर्टिफिकेट आवश्यक होगा

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top