Section-Specific Split Button

H. P. Teacher Recruitment: हिमाचल प्रदेश में नए साल में शिक्षकों के लिए खुशखबरी

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक, उच्च, माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों और मंत्रालयिक कर्मचारियों के रिक्त पदों पर जॉब के बारे में जानकारी दी। 





डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एक लिखित उत्तर में कहा कि स्कूल व्याख्याताओं के 700 पदों और कंप्यूटर विज्ञान में व्याख्याता (स्कूल न्यू) के 985 पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है, इन पदों को भरने के लिए भर्ती एजेंसियों को पहले ही मांगें प्रस्तुत की जा चुकी हैं।

पदों की संख्या
कुल 2,982 पद रिक्त हैं, यह जानकारी शुक्रवार को विधानसभा को दी गई।

ठाकुर ने भाजपा विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कला, गैर-चिकित्सा और चिकित्सा धाराओं में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) के कुल 1,095 पद भरे गए हैं, और भर्ती और पदोन्नति नियमों के अनुसार इन धाराओं में टीजीटी के 1,485 पदों को भरने के लिए अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग में 6 हजार पदों को भरने की मंजूरी दी थी। 3200 के करीब पदों को भरा जा चुका है।

उन्होंने यह भी बताया कि सहायक पुस्तकालयाध्यक्षों के 1,023 पदों में से 771 रिक्त पदों को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) लाइब्रेरी में परिवर्तित कर दिया गया है, तथा सहायक पुस्तकालयाध्यक्षों के शेष 252 पदों को ‘मृतप्राय कैडर’ घोषित कर दिया गया है।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी