नई दिल्ली: इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवा जो नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए बड़ी खबर ही। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) में ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) पदों पर भर्ती निकाली गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट (hindustanpetroleum.com) पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
आवेदन तिथि
आवेदन प्रक्रिया जारी, आवेदन की लास्ट डेट 13 जनवरी 2025 तय की गई है।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का सिविल/ मैकेनिकल/ रसायन/ विद्युत/ इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार/ इंस्ट्रुमेंटेशन/ कंप्यूटर विज्ञान/ आईटी/ पेट्रोलियम में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की हो। अभ्यर्थी ने इंजीनियरिंग न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग को इसमें 10 फीसदी की छूट दी गई है।
आयु सीमा
शैक्षिक योग्यता के साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 30 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
• एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर विजिट करें
• वेबसाइट के होम पेज पर करियर में जाकर करेंट ओपनिंग में जाएं।
• अब आप भर्ती से संबंधित Click Here to Apply लिंक पर क्लिक करें।
• इसके बाद अभ्यर्थी पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
• रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
• अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।