AIIMS Junior Resident: दिल्ली एम्स में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर ढेरों भर्तियां

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट (JR) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (aiimsexams.ac.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन तिथि
 दी गई जानकारी के अनुसार, पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2025 है। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 220 पदों को भरा जाएगा।

इन विभागों में होगी भर्तियां

इस भर्ती अभियान के माध्यम से अधिकारी कार्डियोलॉजी, ब्लड बैंक, ईएचएस, सीडीईआर, इमरजेंसी मेडिसिन, न्यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी सहित कई विभागों को भरा जाएगा। 

शैक्षिक योग्यता और पात्रता
•    आवेदक को एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप पूरा करने सहित) उत्तीर्ण होना चाहिए या एमसीआई/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
•    जिन अभ्यर्थियों ने तीन (3) वर्ष से पहले एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप सहित) उत्तीर्ण नहीं किया है, उन पर विचार किया जाएगा। 
•    यदि चयन हो जाए तो शामिल होने से पहले डीएमसी/डीडीसी पंजीकरण अनिवार्य है। 
•    सभी पात्र अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम तीन कार्यकाल की अनुमति है, जहां जूनियर रेजिडेंट का कार्यकाल 6 महीने का है। 
•    जूनियर रेजीडेंसी सबसे पहले एम्स नई दिल्ली के सभी एमबीबीएस स्नातकों को प्रदान की जाएगी और उनकी योग्यता उनके कुल अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। बाद में, खाली रह गए पद अन्य उम्मीदवारों को आवंटित किए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन
•    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
•    अब होमपेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
•    इसके बाद, जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए लिंक का चयन करें।
•    रजिस्टर करें और अपने खाते में लॉग इन करें।
•    आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
•    दिए गए भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
•    आवेदन पत्र जमा करदें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top