CIL MT Recruitment: कोल इंडिया में ग्रेजुएट्स से लेकर इंजीनियर्स को मौका, इस तिथि तक करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से CIL की ऑफिशियल वेबसाइट (coalindia.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

पद का नाम
मैनेजमेंट ट्रेनी (MT)

आवेदन तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होकर 14 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 434 रिक्त पदों को भरा जाएगा। 

आयु सीमा
इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 30 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

आवेदन शुल्क  
इस भर्ती में भाग लेने के लिए जनरल एवं ओबीसी वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।  

पात्रता मानदंड 
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार ग्रेजुएशन/ संबंधित क्षेत्र में बीई/ बीटेक/ बीएससी (इंजीनियरिंग)/ मास्टर डिग्री/ पीजी/ डिप्लोमा/ CA/ICWA आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 30 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। 

कैसे करें अप्लाई
•    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाएं।
•    वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
•    अब Online Login Portal for filling Application form लिंक पर क्लिक करें।
•    नए पेज पर To Register लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
•    इसके बाद अन्य जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र भरें और निर्धारित किया गया शुल्क जमा करें।
•    अंत में पूर्ण रूप से सबमिट किये गए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top