Section-Specific Split Button

HCL Recruitment: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, आवेदन तिथि नजदीक

नई दिल्ली: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल), इलेक्ट्रीशियन के कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडे्टस को (www.hindustancopper.com) पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आवेदन तिथि
इच्छुक आवेदक 25 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
कुल 103 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें,चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) के 24 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जबकि इलेक्ट्रीशियन ‘ए’ के 36 और इलेक्ट्रीशियन ‘बी’ के भी 36 पोस्ट पर भर्ती होगी। 

आयु सीमा
विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार की 01.01.2025 को अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल)/पूर्व सैनिक से संबंधित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदक की योग्यता
इलेक्ट्रीशियन ‘ए’ के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को इलेक्ट्रिकल में आईटीआई होना चाहिए। साथ ही, उन्हें बतौर Electrician चार साल का अनुभव भी होना चाहिए या फिर दसवीं कक्षा पास होने के साथ-साथ 7 साल का संबंधित फील्ड में अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, सरकारी इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर से वैलिड परमिट होना चाहिए।

इलेक्ट्रीशियन बी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रिकल में ITI होने के साथ बतौर Electrician तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिया या फिर छह साल के अनुभव के साथ 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव सहित अन्य डिटेल्स की जांच करने के लिए नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। साथ ही, इसके अनुसार आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://www.hindustancopper.com/ पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर एचसीएल भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें। यहां, आवश्यक विवरण प्रदान करें।आवेदन पत्र जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें। शुल्क का भुगतान करें। एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर जमा कर दें।

आखिरा में भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रखें।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी