Section-Specific Split Button

NCL Recruitment: एनसीएल में ITI होल्डर के लिए निकली जॉब, मौका हाथ से न जाने दें

नई दिल्ली: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने डिप्लोमा, ग्रेजुएट और ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया गया है और आवेदन प्रक्रिया भी चालू हो गई है।

आवेदन तिथि
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 12 मार्च 2025 से 18 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 1765 पदों को भरना है। आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.nclcil.in या सीधे nclapprentice.cmpdi.co.in पर जाना होगा।

आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी। साथ ही, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित डिग्री, 12वीं के साथ डिप्लोमा, या 10वीं के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। योग्य उम्मीदवार ही आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

पदों का विवरण
ग्रेजुएट अप्रेंटिस- इसमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए अवसर हैं।

डिप्लोमा अप्रेंटिस- इसमें माइनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल इंजीनियरिंग और अन्य क्षेत्रों में भर्ती निकाली गई है।

आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस- इसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट और ऑटो इलेक्ट्रीशियन समेत कई ट्रेड उपलब्ध हैं।

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार एनसीएल की आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर जाएं। 
2. दूसरे चरण में “अपरेंटिस भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. उम्मीदवार आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
4. अंतिम चरण में आवेदन पत्र जमा करें और उसका प्रिंट आउट लें।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी