Section-Specific Split Button

राजस्थान में निकली Deputy Commandant की भर्ती, पढ़े अन्य डिटेल

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने डिप्टी कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है। 
आवेदन तिथि

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च 2025 से शुरू होगी और 22 अप्रैल 2025 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा तिथि को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद (rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है।

आवश्यक योग्यताएं
इसके अलावा, आवेदन करने वाले उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने और पढ़ने का ज्ञान होना चाहिए। यह भर्ती सेना से रिटायर हुए कैप्टन रैंक के अधिकारियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें और अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूरा करें।

डिप्टी कमांडेंट पदों के लिए भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन रह चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को आवेदन की अंतिम तिथि तक सेना से रिटायर्ड होना जरूरी है। यदि कोई उम्मीदवार एनओसी (No Objection Certificate) के आधार पर आवेदन कर रहा है, तो उसे अंतिम तिथि से एक वर्ष के भीतर सेवाएं छोड़नी होंगी।

आवेदन के दौरान एनओसी अपलोड करना अनिवार्य होगा। कैप्टन से नीचे की रैंक वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी