Section-Specific Split Button

Govt Job: रक्षा मंत्रालय ने निकाली भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन, जानें नौकरी की सारी जानकारी

नई दिल्लीः रक्षा मंत्रालय के अधीन आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNL) पर भर्ती निकली है, जिसमें स्टोर कीपर, टेक्नोशियन, असिस्टेंट और अन्य पद शामिल है। AVNL में आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अप्रैल 2025

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, AVNL की यह भर्ती ऑफलाइन हो रही है, जिसमें आपको फॉर्म भरकर नीचे बताए गए पते पर भेजना है। आइए आपको नौकरी की पूरी जानकारी देते हैं। 

वैकेंसी डिटेल्स
AVNL ने कुल 10 पदों पर भर्ती निकाली है जो कुछ इस प्रकार हैः 
1. जूनियर मैनेजर एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग में 1 पद
2. डिप्लोमा टेक्नीशियन (सीएनसी ऑपरेटर) में 1 पद
3. डिप्लोमा टेक्नीशियन टूल डिजाइन में 2 पद 
4. असिस्टेंट लीगल में 1 पद 
5. स्टोर/एमएम/प्रोक्योरमेंट में 2 पद 
6. जूनियर मैनेजर/मैकेनिकल में 1 पद
7. स्टोर कीपर में 2 पद

शैक्षिक योग्यता 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग की डिग्री, बीएसएल, एलएलबी या फिर संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी। 

सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवार का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा। 

सैलरी स्ट्रक्चर 
इन पदों के लिए उम्मीदवार को प्रति माह 37,000 से लेकर 47,000 तक सैलरी मिलेगी। 

आवेदन भेजने का पता 
आवेदन करने के लिए आपको आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड, मशीन टूल प्रोटो टाइप फैक्ट्री, ऑर्डेंस, इस्टेट, अंबरनाथ-421502, ठाणे, महाराष्ट्र के पते पर अपने डिटेल्स भेजने होंगे। 

Previous Post
Next Post

कैटेगरी